भोपाल:– Nothing ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Nothing Phone 3 के जुलाई लॉन्च के दौरान अपने आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की पहली झलक दिखाई थी। इसके बाद Nothing Community पोस्ट में बताया गया था कि Nothing OS 4.0 का पहला क्लोज्ड बीटा Nothing Phone 3 पर रोलआउट होना शुरू हो गया है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इस अपकमिंग Nothing OS का पहला स्टेबल वर्जन जल्द लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद रोलआउट शुरू भी हो जायेगा।
Nothing OS 4.0 जल्द होगा लॉन्च, Android 16 पर आधारित नया अपडेट लाएगा
UK बेस्ड स्मार्टफोन निर्माता Nothing ने अपनी आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, Nothing OS 4.0, के बारे में एक नयी जानकारी दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X पहले Twitter पेज पर घोषणा की है कि Android 16 पर आधारित Nothing OS 4.0 का स्टेबल वर्जन जल्द ही Nothing Phone मॉडल्स पर रोलआउट किया जायेगा। ये यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी। Nothing OS 4.0 के साथ कंपनी ने अपने यूजर इंटरफेस को भी पूरी तरह से नया रूप देने का प्लान किया है।
कई नए फीचर्स और डिजाइन में बदलाव
Nothing ने एक वीडियो टीज़र के माध्यम से बताया है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई आइकन्स और विजेट्स का रीडिजाइन किया जाएगा। अपडेट में खासकर सर्कुलर टॉर्च आइकन होगा, जो रेड कलर की टॉर्चलाइट फीचर के साथ आएगा, जिससे यूजर्स को बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा Bluetooth स्विच, डार्क मोड ऑन-ऑफ बटन, टेम्परेचर मॉनिटर विजेट और ब्राइटनेस एडजस्टमेंट विजेट भी नए सर्कुलर आइकन के रूप में नजर आएंगे, जो UI को और ज्यादा मॉडर्न और यूजर फ्रेंडली बनाएंगे।
इसके साथ ही Nothing OS 4.0 में कुछ अनोखी और नई सुविधाओं को भी पेश किया जा सकता है। कंपनी ने कुछ आइकन्स की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें छाते जैसी आकृति, पहिए जैसी गोल आकृति और एक गोल आइकन शामिल हैं, लेकिन इनका उपयोग और फीचर्स अभी स्पष्ट नहीं किए गए हैं। इसके अलावा टू-डू लिस्ट को नया स्क्वायर आइकन वाला विजेट मिलने की भी संभावना है। इसके अलावा नया पिल-शेप्ड स्विच भी इस अपडेट का हिस्सा हो सकता है, जो इंटरफेस को और ज्यादा आकर्षक और आसान बना देगा।
एलिजिबल फोन्स के लिए रोलआउट होगा Nothing OS 4.0
Carl Pei ने Nothing Phone 3 के लॉन्च के दौरान पुष्टि की थी कि Nothing OS 4.0, जो कि Android 16 पर बेस्ड है, Autumn 2025 से Nothing डिवाइस पर रोलआउट होना शुरू होगा। Nothing OS 4.0 का पहला क्लोज्ड बीटा वर्जन पहले ही Nothing Phone 3 के लिए रोलआउट किया जा चुका है। ये बीटा वर्जन चुनिंदा यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था, ताकि वो इस नए OS को टेस्ट कर सकें, उसमें मौजूद बग्स और समस्याओं की रिपोर्ट कर सकें और कंपनी को फीडबैक दे सकें। इस तरह की बीटा टेस्टिंग से पब्लिक रिलीज से पहले ज्यादातर तकनीकी समस्याओं को दूर किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को एक बेहतर और स्थिर अपडेट मिल सके। यूजर्स इस नए OS अपडेट के लिए तैयार हो सकते हैं, जो न केवल बेहतर परफॉर्मेंस देगा बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।