नई दिल्ली:– फेस्टिव सीजन आते ही कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आती हैं. इस बार Volkswagen इंडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार डिस्काउंट स्कीम की घोषणा की है. कंपनी अपनी पॉपुलर कारों Tiguan, Taigun और Virtus पर 3 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है.
इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसी सुविधाएं शामिल हैं. अगर आप इस त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकता है.
Volkswagen Cars पर ऑफर्स की डिटेल
कार मॉडल वेरिएंट डिस्काउंट ऑफर
Volkswagen Tiguan R Line ₹3,00,000
Volkswagen Taigun 1.0 TSI (MY2024) ₹2,00,000
1.5 TSI GT Plus (MY2024) ₹1,95,000
1.0 TSI (MY2025) ₹1,00,000
Volkswagen Virtus Highline 1.0 TSI ₹1,56,000
Topline 1.0 TSI ₹1,50,000
GT Plus 1.5 TSI ₹90,000
GT Plus Sport ₹50,000