इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को टैक्स असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स असिस्टेंट और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारत में सरकारी अधिकारी बनना जहां कई लोग का सपना होता है। वही कई लोग सरकारी अधिकारी बनकर अपने परिवार एवं मां बाप का नाम रौशन करना चाहते हैं। सरकारी नौकरी करना एक गर्व की बात है।
क्योंकि इसमें अच्छी खासी सैलरी के साथ-साथ नाम, सम्मान एवं प्रतिष्ठा मिलती है। इसको लेकर आज के दौर में इन अधिकारिक पदों के लिए लोगों में उत्सुकता काफी ज्यादा है। इसी कड़ी में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं। एसएससी सीजीएल अथवा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का फॉर्म।
जी हां भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अथवा सीबीआई जैसे अधिकारी बनने के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा यानी कि सीजीएल परीक्षा देनी होती है। जिसके बाद आप इन पदों के लिए नियुक्ति पा सकते हैं। इस संबंध में हमने इसके बारे में पूरी जानकारी दी हैं जिसे आप नीचे जाकर पढ़ सकते हैं।
इस साल आयोग केवल टियर 1 और टियर 2 के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. टियर 3 और टियर 4 को अब टियर 2 में मिला दिया गया है. टियर 2 में तीन पेपर होंगे जिनमें सभी पद के लिए पेपर जरूरी है. SSC CGL टियर 2 पेपर 1 में तीन नया मॉड्यूल शामिल हैं. उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 के तहत नए परीक्षा पैटर्न चेक कर लें.
आयु सीमा की बात करें तो Group C के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वही अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है. वहीं Group B के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वही अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है.
इस साल 20,000 पदों की बंपर भर्ती :
एसएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, एजेसियों, आदि में हजारों ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती जाती है। आयोग ने वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 7686 वेकेंसी, वर्ष 2020 के लिए लगभग 8000 और 2019 के लिए 8428 रिक्तियां निकाली गई थीं। हालांकि, एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से करीब 20,000 पदों पर भर्ती करेगा। एसएससी ने सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन के माध्यम से भर्ती किए जाने के लिए जिन विभागों और पदों के लिए वेकेंसी घोषित की हैं, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:
रक्षा मंत्रालय
रेल मंत्रालय
विदेश मामलों के मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
संचार मंत्रालय
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA)
इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)
प्रवर्तन निदेशालय (ED)
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG)
निर्वाचन आयोग (ECI)
मंत्रीमंडल सचिवालय (CS)
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन शुरू : 17/09/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08/10/2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 09/10/2022
ऑफलाइन ई चालान भुगतान की अंतिम तिथि : 10/10/2022
सुधार तिथि: 12-13 अक्टूबर 2022
परीक्षा तिथि टियर I : दिसंबर 2022
प्रवेश पत्र उपलब्ध : परीक्षा से पहले
आवेदन शुल्क :
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 100/-
एससी / एसटी / पीएच: 0/- (शून्य)
सभी श्रेणी महिला: 0/- (छूट)
सुधार शुल्क पहली बार: 200/-
सुधार शुल्क दूसरी बार : 500/-
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ऑफलाइन ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें भारतीय स्टेट बैंक में भारत में किसी भी शाखा में शुल्क जमा करें. (Income