नई दिल्ली :– GST 2.0: नवरात्रि के पहले दिन से ही देशभर में GST 2.0 लागू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जनता के लिए ‘ग्रेट सेविंग त्यौहार’ बताया है। सरकार का दावा है कि इस बार दिवाली और दशहरे की शॉपिंग पहले से ज्यादा सस्ती होगी और हर वर्ग के परिवार को इसका डबल फायदा मिलेगा
पुरानी MRP पर भी नए टैक्स स्लैब
अब दुकानदार यह नहीं कह सकते कि सामान पुराना है, इसलिए पुराने दाम पर बेचना होगा।
22 सितंबर से पहले बने प्रोडक्ट्स भी नए रेट पर ही बिकेंगे।
यानी पैकिंग पर पुरानी MRP लिखी हो, तब भी ग्राहक को नया कम दाम ही देना होगा।
शॉपिंग का सीधा फायदा
टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और किचन अप्लायंसेज पर राहत।
घर बनाने का सामान सस्ता।
रोजमर्रा के प्रोडक्ट्स तक पर बचत का फायदा।
कई दुकानदार पहले ही स्टोर पर नए रेट बोर्ड लगाना शुरू कर चुके हैं ताकि ग्राहकों को सीधे बचत दिखे।
अगर कोई दुकानदार GST कटौती का फायदा नहीं देता और पुराने भाव पर सामान बेचने की कोशिश करता है, तो ग्राहक तुरंत शिकायत कर सकते हैं।
नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर: 1915
जीएसटी हेल्पलाइन और उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
दवाइयों पर अलग नियम
फार्मा कंपनियों को अपनी नई MRP लिस्ट सरकार, डीलर्स और रिटेलर्स को जारी करनी होगी ताकि ग्राहकों को सही दाम पर दवाइयां मिलें।
त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों के लिए यह फैसला एक बड़ा तोहफा है। अब शॉपिंग का हर बिल नए GST 2.0 स्लैब से बनेगा। सरकार का मकसद है कि ‘बचत उत्सव’ का फायदा हर ग्राहक तक पहुंचे।