मुम्बई : आईपीएल के आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दे दी हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई ने बड़ी आसानी से हथियार डाल दिए। ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के बावजूद सिर्फ 133 रन बनाने वाले चेन्नई को गुजरात ने बड़ी आसानी से 7 विकेट से हरा दिया।
गुजरात के लिए अनुभवी ओपनर ऋद्धिमान साहा ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इसके साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ में शीर्ष 2 पर अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं चेन्नई को 13 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा है।