
इंदौर : पुलिस ने हाल ही में किन्नर जोया और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर से लड़की बनी जोया ने अपराधियों की एक ऐसी गैंग बनाई है, जो पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कों को टारगेट करते हैं, फिर उन्हें नशे का आदि बनाते हैं, फिर उनके वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ गुप्त शिकायतें सामने आई हैं, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। DIG मनीष कपूरिया के ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके साथ इस प्रकार की कोई घटना हुई है, तो वो पुलिस की हेल्प लाइन या फिर सीधे पुलिसा थाने में शिकायत करें।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व रियल स्टेट कर्मचारी दिव्यांशु के साथ किन्नर जोया ने संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था। उसके मना करने पर धारदार हथियार से हमला किया था.इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।