बिलासपुर/तखतपुर
बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक युवक की अधजली लाश खेत में पड़ी हुई मिली। उसकी पहचान मजदूरी करने वाले सूरज लोधी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर के कैलाश नगर वार्ड क्रमांक दो में रविवार की सुबह एक चरवाहे ने देखा कि पराली में एक युवक का शव खेत में जली हुई हालत में पड़ा हुआ है। करीब 200 मीटर की दूरी पर एक बाइक भी लावारिस हालत में खड़ी है। उसने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआर साहू अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू की। युवक को पराली से जलाया गया है लेकिन शव पूरी तरह नहीं जल पाया। युवक पास के ही ग्राम निगारबंद का सूरज लोधी है जो मजदूरी करता है। लावारिस मिली बाइक भी उसी की है। पुलिस अब छानबीन कर रही है कि युवक घटनास्थल पर कैसे आया और उसके साथ घटना के पहले क्या हुआ था। वह अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को रायपुर रोड पर स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट इंटरनेशनल के पीछे खेत में 23 साल वैन चालक दीपक यादव का शव मिला था। उसकी कलाई काट ली गई थी तथा आंख नोचकर निकाल ली गई थी। पुलिस वारदात को अंजाम देने वालों तक नहीं पहुंच पाई है।