येरूशलेम: हमास ने इजरायल में जो हमला किया उसमें उसने खून खेल खेला है। यहां पर बचावकर्मियों को इजरायल की उस जगह से 260 शव मिले हैं जहां पर एक म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था। हमास आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा में बॉर्डर के करीब एक गांव में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल को निशाना बनाया था। हमास के आतंकियों ने यहां पर बिजली की सप्लाई काट दी थी और अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। इस जगह के जो वीडियोज आ रहे हैं वो भी काफी डराने वाले हैं। इनमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है।
इजरायल के दक्षिण में स्थित गांव सुकोट का नजारा डराने वाला है। यहां पर कई युवाओं की लाशें एक-दूसरे के ऊपर पड़ी हुई हैं। बचावकर्मी फेस्टिवल में आए लोगों की पहचान करने में लगे थे तभी उन्हें लाशों का ढेर दिखाई दिया। इजरायली की रेस्क्यू सर्विस जका का कहना है कि उसके पैरामेडिक्स ने दक्षिणी इजरायल के सुकोट में म्यूजिक फेस्टिवल से करीब 260 शव बरामद किए हैं। एक पर्यटक रेवेलर ऑर्टेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकियों ने बिजली बंद कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘अचानक कहीं से भी आतंकी गोलियों की बौछार के साथ अंदर आ जाते हैं और हर दिशा में गोलीबारी शुरू कर देते हैं।’ उनकी मानें तो करीब पचास आतंकवादी मिलिट्री की यूनिफॉर्म पहने हुए वैन में आए थे।
