मुंबई । भारत के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। वे युवाओं के लिए आईकन हैं। इन्हीं में से एक हैं टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।हार्दिक पांड्या हमेशा से ही धोनी को फॉलो करते हैं। धोनी का उनपर इतना प्रभाव हैं कि अब उनकी बल्लेबाजी में भी धोनी का अंदाज नजर आता है। वे धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को बखूबी और सफलतापूर्वक कॉपी कर रहे हैंदरअसल हार्दिक ने धोनी के साथ वाली एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल र शेयर की।
इसी मुलाकात का फोटो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ उन्हें और धोनी को शोले फिल्म वाली बाइक पर बैठे देखाजहा अमिताभ की जगह हार्दिक और धर्मेंद्र की जगह धोनी नजर आ रहे हैधोनी हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को गाइड करते रहे हैं। यही कारण है कि युवा खिलाड़ी उनके जबर्दस्त फैन हैं और उन्हें आदर्श मानते हैं।
धोनी ही हैं जिन्होंने हार्दिक को गाइड किया और बल्लेबाजी के लिए टिप्स दिए। इसलिए हार्दिक जब भी मौका मिलता है धोनी को थैंक्स कहना नहीं भूलते