मध्यप्रदेश:- कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चाओं से सियासी गलियारों में गहमागहमी का माहौल है. पूर्व सीएम कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. सूत्र बता रहे हैं कि शाम 5 बजे तक कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अभी ये सिर्फ अटकलें हैं. इस बीच कमलनाथ का बयान सामने आया है, जिसमें वे बोल रहे हैं कि उनकी अभी कहीं भी कोई बात नहीं हुई है. वहीं दिग्विजय सिंह का बयान भी सामने आया है. मध्य प्रदेश के इस बड़े सियासी घटनाक्रम से जुड़े पल-पल के अपडेट जानने के लिए
कुछ समय पहले कमलनाथ अपने दिल्ली स्थित निवास से गाड़ी में बैठकर रवाना हुए हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है. मैं तेरहवीं में जा रहा हूं. माना जा रहा है कि अब कमलनाथ का बीजेपी ज्वॉइन करना महज औपचारिकता बची है. सूत्रों के मुताबिक वे कांग्रेस से इस्तीफा देकर, शाम 5 बजे तक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
कमलनाथ दवाब में नहीं आने वाले
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के संपर्क में होने का दावा करते हुए कहा कि कमलनाथ को केंद्र में मंत्री, AICC में मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सब तो उन्हें मिला, तो मुझे नहीं लगता है कि वो कांग्रेस पार्टी छोड़ेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि दबाव ईडी का, सीबीआई का, आईटी का जो सब पर है, वो उन पर भी है, लेकिन कमलनाथ जी का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं रहा है. दिग्विजय सिंह के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि वे कमलनाथ को मनाने की कोशिश में हैं.
कमलनाथ के कट्टर समर्थक ने दिया बड़ा इशारा
कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने भगवान राम की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘तेरे राम, मेरे राम, तुझमें भी राम, मुझमें भी राम, जय श्री राम.’ इस ट्वीट ने कमलनाथ से जुड़ी अटकलों को और मजबूती दी है.
