वायरल:- अबतक आपने एक्सीडेंट के तमाम वीडियो देखें होंगे. कई बार तो एक्सीडेंट के वीडियो इतने भयावह होते हैं कि वो हमारे दिल को झकझोर कर रख देते हैं. आपने गाड़ियों के साथ दूसरी गाड़ियों का और गाड़ियों से इंसानों को टकराते हु तो बहुत बार देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी किसी गाड़ी और घोड़े के बीच एक्सीडेंट होते हुए देखा है.
अगर नहीं देखा, तो ये वीडियो आपके होश उड़ा देगा. इस वीडियो में एक घोड़े और एक बाइक सवार की टक्कर होते हुए दिखाया गया है. लेकिन आगे जो हुआ वो देख आप हिल जाएंगे. ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना देवास की है.
घुड़सवार सड़क पार कर रहा है, तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार बाइक सवार उधर से गुजरता है और वो इतनी तेज़ रफ्तार में होता है कि बाइक में न ही ब्रेक लगा पाता है और न ही गाड़ी की स्पीड को धीमा कर पाता और सीधे जाकर घोड़े से बुरी तरह भिड़ जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक सवार घोड़े के आगे और पीछे के दोनों पैरों के बीच से निकल जाता है और कुछ ही दूरी पर आगे जाकर चारों खाने चित हो जाता है. उसकी बाइक अलग जाकर गिरती है और वो दूसरी ओर जाकर गिरता है. बाइक सवार को देखकर साफ लग रहा है कि वो बुरी तरह से घायल हो गया है, क्योंकि वो काफी देर तक उठा ही नहीं.
