देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए निवेश को आसान बना दिया है. उसके लिए प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने एक नए डिजिटल इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, जहां एफडी से लेकर म्यूचुअल फंड तक निवेश करने के सारे विकल्प एक ही जगह पर उपलब्ध हैं.
वेबसाइट और ऐप दोनों उपलब्धएचडीएफसी बैंक के अनुसार, उसके इस डिजिटल प्लेटफॉर्म स्मार्टवेल्थ पर कई ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो निवेशकों को सही निर्णय लेने में मदद करती हैं. इस प्लेटफॉर्म को मौजूदा और नए निवेशकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह प्लेटफॉर्म वेबसाइट और ऐप दोनों तरह से उपलब्ध है. बैंक का कहना है कि इस नए प्लेटफॉर्म का उद्देश्य ग्राहकों को उनकी इन्वेस्टमेंट जर्नी पर कंट्रोल प्रदान करना है और उनके लिए निवेश को आसान बनाना है.प्लेटफॉर्म पर कई मददगार टूलएचडीएफसी बैंक का कहना है- उसके इस नए प्लेटफॉर्म स्मार्टवेल्थ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उसका उपयोग करना आसान है. प्लेटफॉर्म को स्मार्ट इंटेलिजेंस के साथ बनाया गया है और उसे पहली बार निवेश करने वालों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर कई मददगार टूल उपलब्ध हैं, जो यूजर्स को एचडीएफसी बैंक के द्वारा ऑफर किए जा रहे एफडी व म्यूचुअल फंड जैसे विभिन्न निवेश के विकल्पों में से अपने लिए सबसे सही विकल्प चुनने में मदद करते हैं.
क्यूरेटेड निवेश बास्केट का लाभएचडीएफसी बैंक का स्मार्टवेल्थ प्लेटफॉर्म यूजर्स को पर्सनलाइज्ड पोर्टफोलियो की योजनाएं ऑफर करता है. स्मार्टवेल्थ पर मॉडल पोर्टफोलियो एचडीएफसी बैंक की 25 साल से ज्यादा की वित्तीय विशेषज्ञता के आधार पर DIY निवेश के लिए और क्यूरेटेड निवेश बास्केट का सुझाव देते हैं. स्मार्टवेल्थ एक कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट की सुविधा भी देता है, जिसे केवल तीन क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है और सारे म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट एक साथ मॉनिटर किए जा सकते हैं.अभी मिलने वाली हैं ये सुविधाएंस्मार्टवेल्थ प्लेटफॉर्म पर पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग और पोर्टफोलियो एनालिटिक्स की सुविधाएं भी मिलती हैं.
अभी यूजर इस प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने, फिक्स्ट डिपॉजिट कराने या रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट ओपन करने जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंक जल्दी ही प्लेटफॉर्म पर बीमा, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और आरबीआई बॉन्ड में निवेश की सुविधा भी देने वाला है. इसके ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है