जशपुर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में घरेलू विवाद ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया. जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोंगरीबहार, तितरमारा बैगाटोली में 22 वर्षीय युवक ने अपनी ही 75 वर्षीय दादी की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना 7 मई की शाम की है, जब आरोपी सोनसाय राम ने अपनी दादी मोदी बाई को पहले घर के चौखट पर धक्का दिया, जिससे वह गिरकर सिर के बल लकड़ी के पीढ़ा से टकराई और गंभीर रूप से घायल हो गईं. इलाज न कराए जाने के कारण अगले दिन 8 मई की सुबह बुजुर्ग दादी की मौत हो गई.
बेटे ने थाने में दर्ज कराई शिकायत: घटना की सूचना मृतका के बेटे यानी आरोपी के पिता भगत राम (45 वर्ष) ने चौकी दोकड़ा में दर्ज कराई. प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई।. संदेहास्पद परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम कराया. डॉक्टर की रिपोर्ट में सिर पर वार किए जाने की पुष्टि हुई, जिससे हत्या की बात सामने आई.
युवती के बारे में पूछने पर दिया धक्का: पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोनसाय राम ने करीब छह माह पहले एक युवती को बिना विवाह किए घर में पत्नी बनाकर रखा था. इसी बात को लेकर वह और उसकी दादी मोदी बाई के बीच अक्सर विवाद होता था. 7 मई को भी इसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसमें गुस्से में आकर आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया.
जशपुर पुलिस ने आरोपी पोते को किया गिरफ्तार: आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का पीढ़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.