रीवा:- प्रदेश के डिप्टी सीएम के ही शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था खुद बीमार, एक ओर सुपर स्पेलटी अस्पताल में हो रही गुटबाजी के चलते लगातार चिकित्सक छोड़ रहे नौकरी तो वही दूसरी ओर नियमो को ताक पर रख कर चिकित्सक कर रहे निजी प्रेक्टिश, न्यू बस स्टैंड में संचालित एक मेडिकल स्टोर में दे रहे अपनी सेवाए संजयगांधी से भी बत्तर हुई सुपर स्पेल्टी की स्वास्थ्य व्यावस्था डीन की पदस्थापना के बाद भी बत से बत्तर है स्वास्थ्य व्यवस्था शासकीय चिकित्सक आवास बने निजी नर्सिंग होम, आखिर क्यों नहीं दिखता जिम्मेदारों को, या फिर खुद ही नहीं देखना चाहते,
