कोरबा / न्यायालय परिषद में तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण कटघोरा एवं विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया न्यायाधीशों द्वारा आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धनवंत री के तेल चित्र पर पुष्प अर्पण कर विशेष आयुष शिविर का शुभारंभ किया गया इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा एवं आमजन को निशुल्क उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराना रहा।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ श्रद्धा शुक्ला शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण कटघोरा के कर कमल से हुआ इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चे वह वरिष्ठ जन उपस्थित रहे
आयुष विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आयुर्वेद होम्योपैथी एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिए साथ ही ब्लड प्रेशर शुगर टेस्ट अस्थमा जोड़ दर्द त्वचा रोग स्त्री रोग जैसी सामान्य समस्याओं की जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र भी आयोजित हुआ जिसमें विशेषज्ञों ने कहा :-
*"न्याय के साथ स्वास्थ्य भी हर व्यक्ति का अधिकार है संतुलित आहार योग और स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर हम कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं"*।
ग्रामीणों ने इस पहल का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि कोरबा जिले में विधिक सेवाओं के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का संयोजन *जनसेवा की मिसाल है*।
अंत में *अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण कटघोरा श्रद्धा शुक्ला शर्मा ने कहा "स्वास्थ्य नागरिक ही न्यायपूर्ण और सशक्त समाज की आधारशिला है इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे"*
Post Views: 430