कोण्डागांव। कोंडागांव जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक महिला स्वास्थ्य कर्मी थी जो गणतंत्र दिवस के समारोह से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान लेकर घर लौट रही थी इसी बीच महिला सड़क हादसे की शिकार हो गई और उसकी मृत्यु हो गई ।
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। स्वास्थ्य कर्मी की मौत से गणतंत्र दिवस की खुशी मातम में बदल गया।