झारखंड हाईकोर्ट में कॉन्ट्रेक्ट कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने बहस की. सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब अदालत क्या फैसला सुनाता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि हाईकोर्ट के फैसले पर ही कॉंट्रेक्ट कर्मियों का भविष्य टीका हुआ है. प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, सौरभ शेखर, राधा कृष्ण गुप्ता, पिंकी साव और अमृतांश वत्स ने बहस की.