शहडोल। Shocking मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया हैं। जहां पैसे के आभाव से जूझ रहे युवक को बेबसी का सामना करना पड़ा। शहडोल में मेडिकल कॉलेज में हुई इस घटना से सबका दिल पसीज गया। यहां एक महिला की मौत के बाद शव वाहन न मिलने की वजह से एक बेटे को मां के शव को बाइक पर बांधकर 80 किमी दूर अपने घर ले जाना पड़ा।
युवक को माँ का शव ले जाने शव वाहन नहीं मिला और जो मिला वह युवक से 5000 रूपए की मांग करने लगा। मासूम बेटे के पास इतने पैसे नहीं थे। जिसके बाद उन्हें कुछ नहीं सुझा और माँ के शव को मोटरसाइकिल बांध 80 किलोमीटर दूर घर ले गया।