America Texas News: ट्रक के अंदर 46 लोगों की मौत हो गई. ट्रेलर-ट्रैक्टर से करीब 46 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. माना माना जा रहा है कि ये सभी बंद ट्रक के भीतर बैठे हुए थे और भीषण गर्मी की वजह से इनकी तबीयत बिगड़ गई और जान चली गई. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हादसा अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सैन एंटोनियों शहर में हुआ.
कानून-प्रवर्तन अधिकारी का कहना है कि टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 लोग मृत पाए गए. ट्रक शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के बगल में पाया गया. कई अन्य लोगों को अलग-अलग परिस्थितियों में नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है. घटनास्थल पर कई पुलिस की गाड़ियां और दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद है.
ये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला माना जा रहा है. सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के अनुसार ट्रक में जिन लोगों के शव मिले हैं वो सभी प्रवासी हैं. सैन एंटोनियो जो मैक्सिकन सीमा से लगभग 160 मील (250 किमी) दूर है. उच्च आर्द्रता के साथ यहां तापमान करीब 103 डिग्री फ़ारेनहाइट (39.4 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गया था. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें हीट स्ट्रोक की शिकायत है.