दिल्ली:- देश में मई की गर्मी की असर अब दिखने लगा है. कुछ राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है तो कहीं हीटवेव ने लोगों की हालत खराब कर दी है.पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण हीटवेव चलने वाली है. इससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा.आईएमडी की तरफ से जारी किए गए मौसम अपडेट के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी भीषण हीटवेव की वजह से लोगों की हालत पतली होने वाली है. चिलचिलाती धूप भी लोगों की परीक्षा लेने वाली है.गोवा, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में गर्म और उमस भरा मौसम रहने वाला है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी रातें गर्म रहने वाली हैं. आने वाले दिनों में पश्चिम भारत में दिल्ली से लेकर राजस्थान तक भयंकर हीटवेव का सितम देखने को मिलेगा.दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आसमान साफ रहेगा. दिन के समय गर्म और शुष्क तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. कुछ हिस्सों में हीटवेव चलने वाली हैं. आईएमडी ने बताया है कि अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने वाला है.यूपी में कानपुर, लखनऊ जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहने वाला है. पछुआ हवाओं की वजह से तापमान बढ़ने वाला है. बिहार में भी हीटवेव का प्रकोप देखने को मिलने वाला है. कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी हल्की बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है.
