भोपाल, 28 मार्च। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के संबंध में जारी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए होलिका दहन और शब-ए-बरात पर्व का मनाया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल में होलिका दहन और शब ए बरात को लेकर आज आदेश जारी किया है कि अधिकतम 20 लोग कोविड़-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलोनी में होलिका दहन कर सकेंगे। इसीतरह शब-ए-बरात एवं पाम संडे भी अधिकतम 20 लोगों की मौजूदगी में संबंधित कब्रिस्तान एवं चर्च में मनाया जा सकेगा।
कोरोना की गाइडलाइन का पालने करते हुए मनाए जा सकेगें हाेलिका दहन और शब-ए-बरात
Previous Articleहोली के दौरान बालों तथा त्वचा की देखभाल- शहनाज हुसैन
Next Article कोरोना के फिर से 62 हजार से अधिक नए मामले