रायपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें राजिम से गरियाबंद रोड में कचना धुरवा मंदिर के पास हाथियों के दल ने रोका रास्ता। मुख्यमार्ग में वाहनों की कई किमी लंबी लाइन लगी। मौके पर वनविभाग के आधिकारी कर्मचारी पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी कृष्णकुमार बघेल ने जनता से रिश्ता को बताया कि हाथियों के कारण राहगीरों को और वाहनों को रोक दिया गया है।