नई दिल्ली:- यामाहा की सारी बाइक हमेशा से ही मस्त फीचर के साथ आती है। एक और बाइक कई युवाओं के दिलों पर छाई है, उस बाइक का नाम यामाहा MT-15 है।
Yamaha MT-15 बाइक में आपको 10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी टैंक, 48 किलो मीटर प्रति घंटा का माइलेज और 155cc का सिंगल सिलेंडर ज्यादा ताकतवर इंजन देखने को मिल जाता है।
यामाहा MT-15 Bike को कई कई लोग लेना चाह रहे हैं, परन्तु इससे पहले आपको इसके सभी इंपोर्टेंट फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी कीमत की सही जानकारी इस लेख में प्राप्त कर लेनी चाहिए।
इंजिन डिटेल्स – Yamaha MT-15 में आपको सिंगल सिलेंडर, लिक्वड कूल 155cc का दमदार इंजन मिल जाता है। यह बाइक 18.4 PS @ 1000 Rpm की पॉवर प्रोड्यूस करता है और 14.1 Nm @ 7500 Rpm का Torque मिलेगा।
ब्रेक्स एंड स्पीड डिटेल्स
यामाहा की यह बाइक 130 Kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है, यह आपकी हाईवे राइडिंग को ओर भी मस्त बना देती है। सभी मौसम में अनुकूल करने के लिए इसमें दोनों और Disc Brakes मिलते है। इसमें Integrated Braking System भी दिया गया है।
अदर फिचर्स एंड स्पेसिफिकेशनस
इसमें 10 लीटर कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक, सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन, एलॉय और ट्यूबलेस टायर इस बाइक में मिल जाते है। सभी लैंप में LED Light, डिजिटल स्क्रीन और Yamaha MT-15 में 48 Kmpl का माइलेज मिलता है।
 
		