चेन्नईः मध्य भारत के बाद अब दक्षिण भारत में बारिश कहर बरपा रहा है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
Order to Close All Schools मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई, नागपट्टिनम, तिरुचि, तिरुवरूर, वेल्लोर, पुदुकोट्टई, विरुधुनगर, अरियालुर, पेरम्बलुर और तंजावुर के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टियों की घोषणा की है। जबकि विल्लुपुरम, मायलादुथुराई, तिरुवन्नामलाई, कांचीपुरम, कल्लाकुरुची जिला कलेक्टरों ने भी स्कूलों के लिए छुट्टियों का आदेश दिया है। बता दें कि प्रशासन ने ये फैसला भारी बारिश के चलते लिया है।
वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को चेन्नई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और राज्य की राजधानी में सोमवार तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
बता दें कि तमिलनाडु के पांच जिलों में गुरुवार को भारी बारिश के बाद राज्य के दक्षिणी हिस्से में बाढ़ और जलभराव के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, पुडुओकोट्टई और नागपट्टिनम जिले गंभीर बारिश का सामना कर रहे हैं और सड़कें और रेलमार्ग पानी में डूब गए हैं। कई रिहायशी इलाके और बस्तियां पानी में डूबी हैं।