*रायपुर:-* मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जवाब आया है. दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान ‘अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आ गई तो देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक होगा’ पर कहा कि यह सरासर झूठ है. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने इस बारे में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, गरीबों और अल्पसंख्यकों का है.दिग्विजय सिंह ने कहा, “उन्होंने केवल अल्पसंख्यकों के बारे में यह बात नहीं की थी. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हम कहेंगे कि हे बजरंगबली तोड़ झूठो की नलीबता दें कि दिग्विजय सिंह एमपी की राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं. उन्होंने बीते मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर से है,