
जिला छतरपुर से ब्युरो रिपोर्ट सतेंद्र कुमार 10फरवरी2022
साहब के पद का रौब बर्दी की दिखा रहे हैं जमकर गर्मी*नौगाँव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो- पचबारा टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी पर मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ पुलिसकर्मी अपनी बर्दी का रौब झाड़ते नजर आ रहा है!पुलिसकर्मी अपना आईडी कार्ड दिखाकर टोल टैक्स न लेने की खुलेआम धमकी दे रहा है
साथ ही महिला टोल कर्मी के साथ गाली गलौच करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब मामला जानना चाहा तो मीडिया कर्मियों को अपना कार्ड दिखाकर मामले को रिकॉर्ड कर रहे कैमरे को छीनकर अभद्रता की। कार्ड में साहब का नाम वेदप्रकाश पटेरिया पद एएसआई नजर आ रहा है।
अब देखना होगा कि साहब को 50-100 रुपए के पीछे अपनी बर्दी की गर्मी दिखाना कहां तक वाजिब है और इस तरह की बदसलूकी और गाली गलौंच एक महिला कर्मी के साथ कहां तक उचित है।