कोरबा:- कोरोना ने पूरे देश में विकराल रूप धारण कर लिया है इससे हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं है अभी इस बीमारी से हमारे प्रदेश की गिनती देशभर में दूसरे नंबर में की जा रही है और हमारे कोरबा जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है पिछले 24 घंटे में कोरबा जिले में लगभग 1000 कोरोना मरीजों की पहचान की गई यही वजह है कि युवा मोर्चा के हिमांशु पाण्डेय ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस सुरक्षा के लिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है स्वयं परिवार समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं उन्होंने अपनी अपील में कहा कि टीका लगवा कर स्वयं को बचाएं एवं दूसरे को भी बचाएं टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे देशों का पालन अवश्य करें और अनावश्यक घरों से ना निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी स्वयं घर पर रहे…भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भैया पंकज सोनी जी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से अपील की है की वे अपने परिवार दोस्तों और परिचितों को भी कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित करें और हो सके तो अपने व्यवस्था से उनको टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करें…..