
छत्तीसगढ़ संत संगठन सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष संत श्री रविकर साहब ने बताया की नया रायपुर में कबीर शोध पीठ एवं विभिन्न सेवा केंद्र के लिए जमीन मांग किया गया है जिसके संदर्भ में संत रविकर साहेब मिशन के अन्य प्रतिनिधियों के साथ विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत से उनके निवास स्थान में मिलकर चर्चा किया गया । जिसमें उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया और वे स्वयं उत्साहित हैं की छत्तीसगढ़ की धरती पर कबीर शोध पीठ की स्थापना का पहल एक ऐतिहासिक कार्य होगा। जिसमें भारत ही नहीं विदेश के लोग भी छत्तीसगढ़ आकर सद्गुरु कबीर पर शोध कर पाएंगे, जिससे उनको मानव जीवन दर्शन, अध्यात्म दर्शन, जीवन के लक्ष्य, दार्शनिक विचार, अद्भुत कृतियां, कबीर की उलटवासियां जो विश्व प्रसिद्ध है उसका अध्ययन कर पाएंगे । यहां से लोगों को आध्यात्मिक, शैक्षणिक, दार्शनिक, सामाजिक, धार्मिक, संस्कारिक प्रेरणा मिलेगी।कबीर शोध पीठ के साथ कबीर विश्वविद्यालय, नशा उन्मूलन, कबीर वाणी प्रचार केंद्र, अध्यात्मिक केंद्र, ध्यान योग केंद्र, कबीर स्मारक, अनाथालय, चिकित्सालय, वाचनालय, ग्रंथालय, विभिन्न सेवा केंद्र एवं सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन का मुख्य कार्यालय रहेगा । उक्त कार्यों के लिए कार्य योजना बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधि संतो से चर्चा की । कुछ दिन में मिशन की ओर से कार्य योजना बनाकर शासन को भेजा जाएगा । उक्त अवसर पर संत भुनेश्वर साहेब, शोधकर साहेब, गुरुशील साहेब, धमतरी पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, सुमित मानिकपुरी , मेघराज साहू आदि उपस्थित रहे।