रायपुर, 19 मार्च। प्रदेश भर में होली त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान राजधानी में बड़ी संख्या में लोगों ने जगह-जगह पर एक दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर होली को सेलिब्रेट किया। राजधानी में होली के फाग गीत खूब गूंजते रहे।
सिटी कोतवाली रायपुर से सराफा लाइन सत्ती चौक तक। इस मार्ग में करीब-करीब 7 से 8 टैंकर पानी रखा गया था। पूरे मार्ग में कई हजार की संख्या में होली के प्रशंसक होली मनाते रहे। होली प्रेमियों के द्वारा अलग-अलग जगह में करीब करीब 40 से 50 प्लास्टिक ड्रम ओं में रंग घोल कर रखा गया था। एक जगह करीब-करीब 15 बाई 15 एरिया में सावर लगाया गया था जिससे लोग नहा रहे थे और होली का मजा भी ले रहते हैं। इस सावर जिन लोगों के चेहरे में ज्यादा रंग लग जाने से दिक्कत आ रही थी वह लोग अपना चेहरा धोकर फिर से होली खेलने लग जाते थे।

2 साल तक कोरोनावायरस संक्रमण के कारण होली खेलने के लिए भी नियम और शर्तें थी लेकिन इस बार लोगों को पहली बार छूट मिली और इतने सालों में जिस तरह से होली मनाई जाती रही,उसी तरह से इस साल भी लोगों ने होली का भरपूर आनंद उठाया। जगह-जगह पर नगाड़े की धुन से राजधानी गुंजायमान हो रही है। शुक्रवार को होली और शनिवार रविवार के अवकाश के कारण होली का उत्सव और ही मजेदार हो गया है।

कारोबारियों के मुताबिक इस बार रायपुर के बाजार में होली का जबरदस्त असर देखने को मिला है। पिछले 2 साल तक रंग और पिचकारी कम ही बिके थे इस बार होली में कोरोनावायरस संक्रमण कम होने और लोगों को छूट मिलने से इसका असर बाजार में भी देखने को मिला। इस बार होली में करीब ₹10 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। पहले के जमाने में लोग होली के दिन घर-घर जाकर होली की बधाई देते थे। जब से कोरोनावायरस संक्रमण का दौर आया तब से लोगों में एक विशेष तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर त्यौहारों को सेलिब्रेट कर रहे हैं। कोशिश का असर होली पर भी देखने को मिला। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर ही एक दूसरे को खूब बधाई दी। एक दूसरे को बधाई करता लगातार चल रहा है। खासकर व्हाट्सएप के जरिए लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे।