
जिला मुख्यालय में नहीं हुई ही कोई अप्रिय घटना
नारायणपुर – नारायणपुर जिले में थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग के कुशल नेतृत्व व होली के लिए बनाई गई प्लानिंग के चलते होली का त्यौहार बड़ी ही सादगी और सौहार्दपूर्ण से मनाया गया । इस बार की होली में कोई भी अप्रिय घटना घटित नही हुई ना ही कही झगड़ा , ना ही कोई मारपीट की घटना ओर ना ही कोई दुर्घटना घटित हुई है जो कि नारायणपुर थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग की कुशल कार्यप्रणाली को दर्शाता है । होलिका दहन के दिन रात्रि पेट्रोलिंग , चौक चौराहों पर जवानो की तैनाती व जवानो द्वारा लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण रवैये के चलते होलिका दहन की रात्रि में भी शांतिपूर्ण माहौल के बीच होलिका दहन का कार्यक्रम सम्प्पन हुआ । वही अगली सुबह होली के दिन शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मनाया जा सके उसके लिए पहले ही थाना प्रांगण में नगर के वरिष्ठजनों , जनप्रतिनिधियों की बैठक कर शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए सभी से अपील की गई । त्यौहार के दिन सभी चौक चौराहों पर जवान तैनात थे ताकि होली में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो वही थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग अपनी वाहन में पूरे दिन शहर का भ्रमण कर अपनी नजर जमाये हुए थे जिसके चलते इस बार की होली शांतिपूर्ण मनाई गई ।