रायपुर । अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कंफर्म हो गया है। अमित शाह 7 जनवरी को कोरबा आ रहे हैं। कोरबा में अमित शाह का कार्यक्रम करीब 3 घंटे का है। इस दौरान वो बैठक भी लेंगे और कार्यर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। बिलासपुर एयरपोर्ट पर बीएसएफ के हेलीकाप्टर से आने के बाद अमित शाह कोरबा के CSEB हेलीपैड पर उतरेंगे।
अमित शाह इस दौरान सर्व मंगला माता मंदिर भी जायेंगे।तय कार्यक्रम के मुताबिक झारखंड के चाईबासा से अमित शाह 2.55 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट बीएसएफ के हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। बिलासपुर एयरपोर्ट से अमित चौपर के जरिये सीएसईबी के हेलीपैड पर उतरेंगे। अमित शाह हेलीपैड पर उतरकर सबसे पहले सर्व मंगला माता मंदिर जायेंगे। वहां से अमित शाह करीब शाम 4.30 बजे इंदिरा स्टेडियम आयेंगे। जहां वो एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे।