नई दिल्ली:- टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक की तरह ही अब स्कूटर भी काफी पॉपुलर हो गई है। चलाने में आसान होने के कारण अब लोग स्कूटर खरीदना ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं। जिस कारण से इनकी डिमांड में काफी इजाफा हुआ है। आपको टू व्हील मार्केट में हीरो से लेकर होंडा और टीवीएस जैसी कंपनियों की एक से बढ़कर एक स्कूटर देखने को मिल जाएगी। जिसमें से आज हम आपको होंडा कंपनी की पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के बारे में बताएंगे।
Honda Activa इंजन डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 8000 आरपीएम पर 7.84 Ps का अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है। ड्रम ब्रेक के साथ आने वाली इस स्कूटर में कंपनी 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज उपलब्ध कराती है। अगर आपका मन इस स्कूटर को खरीदने का है तो पहले इसके कीमत को भी जान लीजिए है।
Honda Activa कीमत
होंडा एक्टिवा की बाजार में कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 82,734 रुपये तक जाती है। हालांकि इसे इससे कम खर्च में भी खरीदा जा सकता है। कंपनी की इस स्कूटर के पुराने मॉडल को कई सेकेंड हैंड टू व्हीलर का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर आकर्षक डील के साथ सेल किया जा रहा है।
Honda Activa बेस्ट डील
2011 मॉडल होंडा एक्टिवा की बिक्री Quikr वेबसाइट पर हो रही है। यह स्कूटर 35,000 किलोमीटर चली हुई है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन की गई है। दिल्ली में मौजूद इस स्कूटर को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Olx वेबसाइट पर होंडा एक्टिवा के पुराने मॉडल पर आकर्षक डील ऑफर किया गया है। यह स्कूटर 19,000 किलोमीटर चली हुई है और बिक्री के लिए नोएडा सेक्टर 12 में मौजूद है। इस स्कूटर के लिए यहाँ पर 28,000 रुपये की मांग की गई है।
 
		