नई दिल्ली : वैश्विक महंगाई का असर दुनियाभर में ऑटो सेक्टर की कंपनियों पर दिखाई दे रहा है। अप्रैल से शुरू हुए नए फाइनेंशियल ईयर में कई भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने अपने पोर्टफोलियो के मॉडल्स के प्राइस बढ़ाए। इसके साथ ही जापानी ऑटोमोबाइल मैन्यूफ्रैक्चरर होंडा ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है, इसमें होंडा इलेवेट भी शामिल है।
हुंडई क्रेटा को मिल रही होंडा इलेवेट से टक्कर
यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। होंडा इलेवेट से हुंडई कंपनी की Hyundai Creta को कड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन भारतीय बाजार में अब होंडा इलेवेट की कीमत 44,100 रुपए तक बढ़ चुकी है। कंपनी ने इस कार में स्टैंडर्ड सीटबेल्ट्स, 6 एयरबैग और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल किए हैं।
कितना माइलेज निकालेगी होंडा इलेवेट?
इन गाड़ियों में एक 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 119bhp और 145Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। यूजर इसे सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ या CVT यूनिट के साथ कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने खासतौर पर दावा किया है कि इलेवेट कार का MT वेरिएंट 15.31 kmpl और CVT वेरिएंट 16.92 kmpl का माइलेज निकल सकता है।
वेरिएंट के हिसाब से एक्स-शोरूम प्राइस
वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत कीमतों में वृद्धि
SV MT Rs. 11,57,900 Rs. 11,91,000 Rs. 33,100
V MT Rs. 12,30,900 Rs. 12,71,000 Rs. 44,100
V CVT Rs. 13,40,900 Rs. 13,71,000 Rs. 30,100
VX MT Rs. 13,69,900 Rs. 14,10,000 Rs. 40,100
VX CVT Rs. 14,79,900 Rs. 15,10,000 Rs. 30,100
ZX MT Rs. 15,09,900 Rs. 15,41,000 Rs. 31,100
ZX CVT Rs. 16,19,900 Rs. 16,43,000 Rs. 23,100
