उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल व यूनीक ड्रेंसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लोग उर्फी के फैशन को बहुत पसंद करते हैं, तो कई बार उनको जमकर ट्रोल भी किया जाता है। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने बोल्ड और हॉट फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस वजह से कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं वहीं कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो उनके फैशन सेंस की जमकर तारीफ भी करते हैं। इनमें से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम भी शुमार है। वहीं अब रैपर और सिंगर हनी सिंह ने भी उर्फी की जमकर तारीफ की है. एक इंटरव्यू में रैपर ने उर्फी के बोल्ड और ब्रेव होने की तारीफ की। उन्होंने यहां तक कहा कि हमारे देश की लड़कियों को उनसे कुछ सीखना चाहिए।
वो बच्ची अपनी तरह से जीना जानती है :
चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ ‘नग्नता फैलाने का आरोप’ लगाया था। बात करें हनी सिंह के उर्फी जावेद के बारे में दिए गए बयान की तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे वो बच्ची बहुत पसंद है। वह बहुत बोल्ड और ब्रेव है। जो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती है।’ मालूम हो कि हनी सिंह ने हाल ही में अपना लेटेस्ट ट्रैक रिलीज किया है
धर्म-जाति मत देखो! जो मन में आए करो :
बेगानी नार, अचको मचको, हाई हील्स, ब्रेकअप पार्टी, कॉकटेल और मस्तान जैसे तमाम सुपरहिट गाने दे चुके हनी सिंह के करियर का ग्राफ पिछले कुछ वक्त से नीचे ही जा रहा है। उर्फी जावेद के बारे में हनी सिंह ने कहा- बिना किसी शर्म या हिचक के, जो आपके मन में आए वो कीजिए, बिना यह सोचे कि आप कहां से या किस धर्म से, किस जाति से या किस घर से आते हैं।’
उर्फी जावेद से हाथ मिलाएंगे हनी सिंह :
हनी सिंह ने उर्फी जावेद के साथ हाथ मिलाने की भी बात कही। हनी सिंह ने कहा- हां, जाहिर तौर पर। अगर कोई ऐसा गाना होगा, जिसमें मुझे लगेगा कि वह अच्छा कर सकती है तो क्यों नहीं? मेरी तरफ से उसे ढेर सारी शुभकामनाएं और गुडलक।’