*रायपुर/धमतरी:-* नेशनल हाइवे में देर रात एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है….जानकारी के मुताबिक पायल ट्रेवल्स की यात्री बस जो कि दुर्ग से कोंटा जा रहा था…तभी देर रात अर्जुनी थाना इलाके के नेशनल हाइवे में ग्राम संबलपुर के पास बस पलट गई ….जिससे ड्राइवर गोलू निवासी दुर्ग और कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई….वहीँ इस हादसे में तकरीबन 10 लोग घायल बताये जा रहे है…. जिनका अस्पताल में उपचार जारी है…इधर घटने का सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि देर रात सड़क हादसा हुआ है.….घटने में ड्राइवर और कंडेक्टर की मौत हो गयी…जबकि 10 लोग घायल हुए है जिसको अस्पताल भेजा गया है जहाँ सभी का उपचार जारी है…बताया कि सुबह देखने जानकारी हुआ कि बस का पिछला टायर फटा हुआ था जिसके चलते यह घटना हुई होगी….