*मध्यप्रदेश:-* आज यानी सोमवार 06 मई से नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. यह नया सप्ताह प्रेम जीवन के लिए कैसा रहने वाला है, क्या आपकी लव लाइफ में सबकुछ बढ़िया रहेगा या फिर पार्टनर के साथ मनमुटाव होने के योग बन रहे हैं. यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैं.आइये जानते हैं नए सप्ताह यानी 06 से 12 मई 2024 तक मेष से मीन सभी राशियों की लव लाइफ कैसी रहेगी. ज्योतिष से जानिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का लव राशिफलमेष राशि मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती समय प्रेम संबंधों को लेकर अच्छा नहीं है. इस समय प्रेम संबंध बिगड़ने की संभावनाएं ज्यादा रहेंगी. प्रेम संबंधों को लेकर मन बेचैन रहेगा और पार्टनर के साथ कुछ उथल-पुथल की संभावना भी बनी रहेगी. सप्ताह के मध्य भाग में प्रेम संबंध सुधरेंगे तथा नए से प्रेम संबंध शुरू हो सकते हैं. प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह का मध्य और अंतिम भाग अच्छा रहेगा. इस समय वैवाहिक जीवन में भी प्रसन्नता का माहौल रहेगा.वृषभ राशि वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआत प्रेम संबंधों को लेकर अच्छा रहेगा. पार्टनर के साथ संबंध सामान्य बने रहेंगे तथा वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलता रहेगा. सत्ता के मध्य भाग में कुछ उलझने परेशानियां प्रेम संबंध को बिगाड़ सकती है, इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. सप्ताह के अंतिम भाग में सारी योजना समाप्त हो जाएंगे और प्रेम संबंध सुचारू रूप से चलेंगे.मिथुन राशि मिथुन राशि वाले की प्रेम संबंध इस सप्ताह बहुत अच्छे चलने वाले हैं. पार्टनर से किसी प्रकार के लाभ की उम्मीद भी की जा सकती है तथा सप्ताह के मध्य भाग में पार्टनर से किसी प्रकार का सरप्राइज मिलने की संभावना भी बनी रहेगी. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में कुछ मसले बिगड़ सकते हैं, विवाद गले पड़ सकते हैं. इसलिए सप्ताह के अंतिम भाग में जितना हो सके विवाद से दूर ही रहें.कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर यह पूरा सप्ताह बहुत बेहतरीन रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत भाग में वैवाहिक जीवन बहुत मधुर बना रहेगा. पार्टनर से किसी प्रकार का लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है. धन सम्पति के मामलों में पार्टनर की सलाह लेना आवश्यक है. सप्ताह के अंतिम भाग में पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. किसी दूर स्थान की यात्राएं अच्छी रहेगी.सिंह राशि सिंह राशि वालों के लिए प्रेम संबंध को लेकर सप्ताह का शुरुआती भाग काफी चिंता वाला रह सकता है. इस समय लंबे समय से चले आ रहे संबंधों के भी टूटने की संभावना बनी रहेगी इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. सप्ताह के मध्य भाग में बिगड़ी हुई परिस्थितियां सुधर सकती है तथा अंतिम भाग में वैवाहिक जीवन में किसी अच्छे बदलाव के संकेत हैं.कन्या राशि कन्या राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत अच्छा रहेगा. विवाह के जीवन में प्रसन्नता का माहौल बना रहेगा तथा जीवनसाथी और ससुराल पक्ष से कुछ अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे, लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में कुछ झगड़ा उत्पन्न हो सकते हैं. गलतफहमियों को पैदा न होने दें और सप्ताह के अंतिम भाग में सारे झगड़े आदि सुलझ कर अच्छी परिस्थितियां बनेगी.तुला राशि तुला राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग कुछ झगड़ा विवाद की परिस्थितियों वाला लगता है. इस समय गलतफहमी के कारण पार्टनर पर शक आदि की स्थिति बन सकती है, इसलिए किसी भी बात को बिना जांच परखे बिना प्रश्न चिन्ह लगाना उचित नहीं लगता है. सप्ताह के मध्य भाग में परिस्थितियां बेहतरीन बनेंगी, पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सप्ताह के अंतिम भाग में दोबारा से किसी झगड़े की संभावना बनेगी इसलिए झगड़ों को टालना उचित है.वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत अच्छा रहने वाला है. इस समय नए प्रेम संबंध शुरू हो सकते हैं. पार्टनर के साथ संबंध अच्छा रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग में कुछ झगड़े आदि जैसी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है या पार्टनर का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा चलता रहेगा.धनु राशि धनु राशि वालों के प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग कुछ चिंता वाला रह सकता है. परिवार में क्लेश हो सकता है. सप्ताह के मध्य भाग में प्रेम संबंधों को लेकर चले आ रहे लंबे समय से विवाद और गलतफहमियां दूर हो जाएगी और प्रेम संबंध दोबारा सही पटरी पर आ जाएंगे. सप्ताह के अंतिम भाग में पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है.मकर राशि मकर राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर सप्ताह का शुरुआती भाग छोटे-मोटे उतार चढ़ाव वाला रहेगा और मध्य भाग में आपसी तालमेल बिगड़ सकता है. इस समय परिस्थितियां काबू से बाहर हो सकती है. सप्ताह के मध्य भाग में प्रेम संबंध नए सिरे से शुरू हो सकते हैं और पारिवारिक जीवन भी मधुर बना रहेगा.कुम्भ राशि कुंभ राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग प्रेम संबंधों को लेकर बेहतरीन रहने वाला है. इस समय लव अफेयर आदि के बारे में अपने परिवार में बातचीत कर सकते हैं. परिवार के सलाह के साथ प्रेम संबंधों का निर्णय लेना बेहतरीन विकल्प हो सकता है. सप्ताह के मध्य भाग में पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे और किसी यात्रा पर जाने के लिए अच्छा समय मिल सकता है. सप्ताह के अंतिम भाग में प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती है, जिस कारण परिवार में वातावरण बिगड़ सकता है, सावधान रहने की आवश्यकता है.मीन राशि मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंधों को लेकर बहुत अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी की मदद से किसी बड़े कार्य को संपन्न कर सकते हैं. प्रत्येक कार्य में अच्छा सहयोग मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं तथा सप्ताह के मध्य भाग में ससुराल पक्ष से या पार्टनर की तरफ से किसी धन लाभ की आशा रहेगी. सप्ताह के अंतिम भाग में छोटी-मोटी परेशानियां प्रेम संबंधों में उलझन पैदा कर सकती है, लेकिन फिर भी हालात नियंत्रित रहेंगे.
