दिल्ली:- पाकिस्तान के लोग महंगे पेट्रोल डीजल से परेशान हैं और यही देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने रूस से कच्चा तेल आयात करने का सौदा किया है. इस डील पर पाकिस्तान का दावा है कि उसे रूस ने तेल पर स्पेशल छूट दी है, लेकिन रूस की तरफ से स्पेशल छूट देने की बात से इनकर किया जा रहा है. रूसी ऊर्जा मंत्री ने विशेष छूट की खबरों का खंडन किया है. जबकि भारत को कच्चा तेल आयात करने पर रूस ने काफी डिस्काउंट दिया है.रूसी ऊर्जा मंत्री निकोलाई शुलगिनोव ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान को विशेष छूट पर तेल नहीं दे रहा है.