नई दिल्ली : हमारे किचन में सबसे ज्यादा कढ़ाई और तवे का इस्तेमाल होता है। कई बार तो खाना बनाते वक्त तवा और कड़ाही जलकर कोयले की तरह हो जाता है, जिसे छुड़ाना किसी चुनौती से काम नहीं होता। कितना भी डिश वाश घिस लो, लेकिन जला हुआ बर्तन दोबारा से चमक नहीं पाता है। अगर आप के घर में भी तवा और कड़ाही काली और गंदी हो जाती है तो हम आपको एक बहुत ही सिंपल तरीका बता रहे हैं इससे आपको घंटों हाथ घिसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपके घर में दवाई की खाली रैपर रखी है या दवा एक्सपायर हो गई है तो उसे फेंकने के बजाए आप किचन के बर्तन साफ कर सकते हैं। रैपर की धार इतनी तेज होती है कि इससे कितना भी जला हुआ बर्तन क्यों न हो, आसानी से साफ हो जाता है। इसके अलावा दवा के रैपर से आपके किचन के औऱ भी काम आसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करना है।
इस तरह चमकाएं जला हुआ तवा
सबसे पहले जले हुए तवे पर नमक, बेकिंग सोडा या इनो डाल दें।
इसपर डिशवॉश लिक्विड डालें
कुछ देर इसे ऐसे ही छोड़ दें।
दस मिनट के बाद दवा के रैपर से तवे को रगड़ें।
इस ट्रिक से तवे में नई जैसी चमक आ जाएगी।
दवा के रैपर से चमकाएं कड़ाही
जली हुई कड़ाही को गैस पर चढ़ाएं।
इसमें आधा गिलास पानी डालें।
ऊपर से बेकिंग सोडा और डिश वॉश डालें।
इसमें उबाल आने दें।
जब यह ठंडा हो जाए तो रैपर की मदद से कड़ाही साफ करें।
इस ट्रिक से जली हुई कड़ाही पहले जैसी चमक उठेगी।
मिक्सर ग्राइंडर ब्लेड की धार करें तेज
दवा के रैपर से आप मिक्सर ग्राइंडर का धार तेज कर सकते हैं।
इसके लिए आप दवा के रैपर को छोटे-छोटे टुकड़ों में कैंची की मदद से काट लें।
अब इन टुकड़ों को जार में डाल कर मिक्सी 2 मिनट के लिए घुमा दें।
इस ट्रिक से मिक्सी जार में लगी ब्लेड की धार तेज हो जाएगी।