
आदिवासी सेवा सहकारी समिति कोरबी में कटघोरा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर एवं हरदी बाजार उपथाना प्रभारी अभय सिंह बैस के द्वारा तराजू – बाट की पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर धान खरीदी शुरू की गई और किसानों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर सरपंच संतोषी विजय धनवार, सैयद कलाम, विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर, वरिष्ठ कांग्रेस

नेता चंद्रहास राठौर, दौलत राम राठौर, रथ राम राठौर, सोसाइटी प्रभारी रामस्वरूप जायसवाल,समिति प्रबंधक डकेशवर पाण्डेय, कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र , किसान जितेंद्र कुमार राठौर बोकरामुड़ा जिनका 42 कुंटल धान खरीद कर सोसाइटी का शुभारंभ किया गया और इस बीच वहां कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधायक कँवर के द्वारा सम्मान किया गया लोग बीजेपी से कांग्रेसमें प्रवेश हुए देवी महाराज पथर्री, सरजू लाल निषाद, टीका राम साहू, एवं क्षेत्र के किसानगढ़ की मौजूदगी में आज कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रिपोर्टर : – अभिषेक तिवारी