
सूरजपुर जिला के नगर पंचायत जरही में आज रावण दहन का भव्य आयोजन किया गयाजी हां सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में रात 9:00 बजे विजयदशमी रावण दहन संपन्न हुआ जरही के दुर्गा पंडाल में श्रद्धालुओं से दुर्गा पंडाल जरही खचाखच भरी भीड़ थी और बहुत धूमधाम से रावण को जलाया गया जरही का दुर्गा पंडाल बहुत भव्य तरीके से सजाया गया था रावण दहन का कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बिजु दासन, दुर्गा पूजा कमेटी भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता, नेता मनोज पांडे, सतीश मिश्रा ,इंद्रमण, पार्षद सिद्धू शर्मा, जरही भटगांव के और समस्त दुर्गा पंडाल कामेटी उपस्थित थे एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक झा जीभटगांव थाना के प्रभारी किशोर केवट, सीपी तिवारी, भटगांव थाना समस्त दल बल के साथ मुस्तैद थे इस प्रकार विजयदशमी का रावण दहन और शारदीय नवरात्र समापन हुआ
TV 36 रिपोर्टर : विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़