दुर्ग, 16 मार्च। दुर्ग जिले के कुम्हारी की एक रबर फैक्ट्री में सोमवार की रात को भीषण आग गई। रात करीब 10:30 बजे फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी मिली। पुलिस कंट्रोल व फायर कंट्रोल रूम में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कुम्हारी के कंडरका स्थित रायल इलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगी। घटना के समय कंपनी में कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था। वहां मौजूद चौकीदार ने आग को देखा और डायल 112 पर फोन किया। कंपनी के ऊपर से हाई टेंशन लाइन की तार गई हुई है और उसके नीचे रखे रबर मटेरियल में आग लगी हुई थी।
रबर में आग लगने के कारण मौके पर काफी ज्यादा धुआं उठ रहा था। धन्नू यादव, संतोष मढरिया, रामनाथ कुर्रे, मोहन राव, नागेश मारकंडे, पराग भोसले, एफ प्रवीण बारा, नगर सैनिक हीरामन, शारदा, डिहार और सुरेंद्र चार दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। आठ टैंकर फोम मिश्रित पानी से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अभी तक घटना का कारण अज्ञात है। घटना में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है। फिर भी लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। रात में कुम्हारी पुलिस की टीम भी मौके पर तैनात रही। वहां जमा भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी।
Previous Articleहाथी के हमले में फिर एक युवक की जान गयी
Next Article लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना जांच कराएं