सूरज साहू
बिलासपुर, 24 फरवरी। NSUI द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन कर बिल्हा ब्लॉक में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा” व अन्य मांगों को लेकर आज तहसील कार्यालय का घेराव किया गया व छात्रहित में जल्द निर्णय लेने का दबाव बनाया गया, NSUI कार्यकर्ताओं की मांग है की कोरोना काल में कॉलेजो की पड़ाई प्रभावित हुआ है, और विश्वविद्यालय परीक्षा ले रहा है, जिससे छात्र मानसिक दबाव महसूस कर रहे है,उन्होंने बताया कि अगर छात्र हित मे जल्द निर्णय नही आया तो यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
छात्रों के अधिकार के लिये NSUI टीम द्वारा गुरुवार दिनांक 24-02-2022 को सुबह 11 बजे NSUI कार्यकर्ता व समस्त छात्रों द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुये अग्रसेन महाविद्यालय से ऑफलाइन परीक्षा के विरोध मे रैली निकला गया और तहसील कार्यालय का घेराव कर ऑनलाइन परीक्षा की मांग किया गया । जिसमे विकास तिवारी विधानसभा अध्यक्ष NSUI,राहुल राजपूत,जिला महासचिव NSUI, राहुल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष NSUI, मनीष साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष NSUI एवं समस्त NSUI कार्यकर्ता एवं छात्रगण उपस्थित थे।

पांच सूत्रीय मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन-
(1) कोरोना महामारी के चलते इस साल महाविद्यालय में कक्षाये ऑनलाइन संचालित हुयी है अतः परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में ही लिया जाए।
(2)बिल्हा रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेन का रुकाव किया जाये जिससे दूर दराज से आने वाले छात्रों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
(3) सिटी बस पूर्व की भांति प्रारंभ किया जाये व शनिचरी बाजार तक लाया जाये जिससे सिटी बस में आने वाले छात्रों को सुविधा मिले।
(4)टोल टैक्स बचाने के चक्कर मे भारी वाहन महाविद्यालय वाले रॉड से आवागमन काफी हद तक बढ़ चुका है जिससे स्कूल व महाविद्यालय के छात्रों को जान का खतरा है इस पर तत्काल रोक लगाया जाये जिसे छात्रों व नगर वासियों को राहत मिल सके।
(5) महाविद्यालय के मैदान में शराबियों का गढ़ बन चुका है जो कांच के टुकड़ों को मैदान में तोड़ने से खेल व प्रैक्टिकल में छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिस पर प्रशासनिक कार्यवाही कर तत्काल रोक लगाया जाये।