झारंखड के दुमका जिले में हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को तालझारी में मिले महिला के अधजले शव की सही ढंग से छानबीन भी नहीं शुरू हो पाई थी कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा से पुलिस ने पेड़ से लटकता हुआ एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. मृत लड़की की उम्र 14 साल के आस-पास है और वह आदिवासी समुदाय की है. मृतका आसनबनी गांव के आस-पास की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है.
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लड़की के साथ पहले रेप और फिर हत्या की गई है. इस मामले मे आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जिले के एसपी अम्बर लकड़ा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अरमान नामक के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग गुजर रहे थे, तभी सभी की नजर पेड़ से लटक रहे किशोरी के शव पर पड़ी. सूचना के बाद थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया.
गर्भवती थी युवती
पुलिस को तलाशी में लड़की के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसके बारे में कुछ पता चल पाता. थानेदार ने गांव के लोगों से शिनाख्त कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं सका. हर किसी ने कहा कि लड़की को एक-दो बार देखा है. किसी ने बताया कि यह किसी के घर में काम करती है. पुलिस ने शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल. बाद में उस लड़की की शिनाख्त हुई.
मौसी के यहां काम करती थी लड़की
आरोप है कि आसानबानी के कोचीयाडांगाल की रहने वाली युवती दुमका के जामा स्थित अपने मौसी के यहां काम करती थी. इसी दौरान अरमान नाम के एक युवक ने उसे प्रेम जाल मे फंसा लिया. लड़की पांच महीने की गर्भवती थी. इस बीच एक साजिश के तहत लड़की को मार डाला गया. मुफस्सिल पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार करते हुए IPC की धारा 376,302,पॉक्सो एक्ट और एसी-एएसटी के तहत दर्ज किया गया है.
सीएम बोले- घटना से मर्माहत हूं
इस मामले पर प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि दुमका में हुई घटना से मर्माहत हूं. उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मैंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है. परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.