नई दिल्ली:- नमस्ते दोस्तों आज कि इस लेख में हम बात करने वाले हैं आठ रूपए की ऐसे शेयर के बारे में जो शेयर बाजार मे आज कल काफी चर्चा में है और जानेंगे कि इस कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं और हमें इस शेयर से कितनी उम्मीदें रखनी चाहिए।
हमने इस स्टॉक के बारे में अच्छे से रिसर्च करके जानकारी प्राप्त की है और आपको बता रहे हैं। अगर आपको यह जानकारियां अच्छी लगती है तो आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।
दोस्तों आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं वह 2002 से लगातार मेटल और ज्वेलरी सेक्टर में ट्रेडिंग कर रही है और जिसका मार्केट का 103 करोड रुपए है अभी इस शेयर का प्राइस ₹8 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
कंपनी की प्रॉफिट लगातार 31% के आसपास रही है। कंपनी के पास कैश रिजर्व 1 करोड़ 44 लख रुपए का है । कंपनी के पास लगभग 9 करोड़ की लायबिलिटी भी है।
इस कंपनी के पास अच्छी खासी वर्किंग कैपिटल भी है। सालाना अंदर से इस कंपनी के सेल्स में भी बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण पिछले क्वार्टर में इस कंपनी ने पॉजिटिव कमाई दिखाई है।
यदि बात करें इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न्स की तो लगभग 65% के आसपास होल्डिंग रिटेल इन्वेस्टर के पास है। हम जिस कंपनी के बात कर रहे हैं वह है Kenvi Jewels Ltd।
MetricValueMarket Cap₹ 103 Cr.Current Price₹ 8.15High / Low₹ 15.7 / 3.04Stock P/E123Book Value₹ 1.11Dividend Yield0.00 %ROCE7.29 %ROE4.03 %Face Value₹ 1.00Profit after tax₹ 0.84 Cr.ROE 3Yr3.16 %Return on equity4.03 %Promoter holding65.1 %EVEBITDA63.6Profit growth31.7 %Industry PE34.5Return over 3 years96.2 %Profit Var 3 Years32.9 %Debt₹ 4.84 Cr.Debt toN equity0.34Reserves₹ 1.44 Cr.Current assets₹ 22.7 Cr.Current liabilities₹ 8.99 Cr.Earnings yield1.46 %Current ratio2.53Return over 3 months-10.3 %
दोस्तों आपने इस कंपनी फाइनेंशियल फंडामेंटल्स को अच्छे से देखने समझने और रिसर्च करने की बात ही आपको इसमें निवेश करना चाहिए। या आप किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह भी ले सकते हैं।
