गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 फरवरी। आत्महत्या के लिए नवविवाहिता को उकसाने के आरोप में गौरेला पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना गौरेला का है गंजहा टोला गिरवर में ढालू राठौर के पम्प हाउस में मृतिका साक्षी सोनवानी उम्र 20 वर्ष अपने पति विनोद राठौर पिता रघुबीर राठौर के साथ रहती थी दोनों से डेढ़ वर्ष का विकलांग बच्चा है। दोनों के बीच छोटे छोटे बातों को लेकर लड़ाई झगड़े होता रहता था। घटना के दिन 17 जनवरी 22 को भी प्रातः दोनों के बीच झगड़ा मारपीट हुआ था जिस पर मृतिका साक्षी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जिसकी सूचना मृतिका के सौतेले पिता ने थाना गौरेला को दिया। जिस पर मर्ग कायम कर जांच की गई जिसमें मृतका के परिजनों माँ ,पिता ,मामा ने आरोपी विनोद के द्वारा प्रताड़ित करने पर प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करना बताए । पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अपराध 51/22 धारा 306 भादवि कायम किया गया।
प्रकरण के हालात से थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में युवराज तिवारी थाना प्रभारी गौरेला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी विनोद राठौर पिता रघुबीर राठौर निवासी गंजहा टोला गिरवर को धारा 306 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।