जमुई:- बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक एक गर्भवती महिला को उसके पति ने जिंदा जलाकर मार डाला। घटना मंगलवार की है। आग में बुरी तरह से जली महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पीड़िता, राधा देवी, चार महीने की गर्भवती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पत्नी पर केरोसिन डाला और आग लगा दी
मिली जानकारी के अनुसार, राधा देवी के पति रंजीत शाह ने उसे तब मार डाला, जब उसे पता चला कि उसके गर्भ में पलने वाली बेटी है। राधा देवी के पहले से दो बेटियां है। ऐसे में रंजीत शाह को इस बार बेटा होने की उम्मीद थी। गर्भ के बारे में जानने के लिए जमुई के एक निजी क्लिनिक में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड कराया। इसकी रिपोर्ट में बच्ची होना आया।
रिपोर्ट मिलने पर आरोपी ने राधा पर केरोसिन डाला और आग लगा दी। पीड़िता को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़िता के बहनोई ने बताया- क्या चाहता था रंजीत
पीड़िता ने पहले अपने माता-पिता को अल्ट्रासाउंड और अपने पति के बेटा न होने की हताशा के बारे में बताया था। पीड़िता के बहनोई केदार शाह ने कहा, ‘रंजीत एक लड़का चाहता था क्योंकि उसकी पहले से ही दो बेटियां थीं। हमें पता चला है कि वह अपनी पत्नी को एक निजी क्लिनिक ले गया और राधा के गर्भ में बच्ची होने के बारे में पता चला, जिससे वह क्रोधित हो गया।
आरोपी और उसका पूरा परिवार फरार: एसएचओ
बरहट थाने के एसएचओ ए.के. आजाद ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि सुदामपुर गांव में एक महिला को जिंदा जला दिया गया है। इस पर मौके पर पहुंचे और पीड़िता को अस्पताल ले गए। घटनास्थल से केरोसिन की एक बोतल और एक माचिस की डिब्बी भी मिली है। आरोपी और उसका पूरा परिवार फरार है
