गौरेला पेंड्रा मरवाही:- गौरेला के टीकरकला वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाली स्वालेहा बेगम की शादी 14 मई 2023 को सामाजिक रीति रिवाज से बलौदा बाजार के रहने वाले शेख जुनैद के साथ हुई. पीड़िता की मानें तो शादी की बात पक्की होने के बाद से ही शेख जुनैद ने दहेज में मोटर सायकल, एसी, टीवी और अन्य घरेलू सामान देने की मांग की. पीड़िता के पिता रजाबुद्दीन ने अपनी क्षमता के हिसाब से फ्रीज, आलमारी, वॉशिंग मशीन, सोफा, ड्रेसिंग, कूलर और दूसरा जरूरी सामान बेटी को शादी में दिया.
पीड़िता की माने तो शादी के बाद से ही उसका पति दहेज में कम सामान देने की बात कहते हुए आए दिन उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसी दौरान 15 सितंबर 2024 को उसके पति ने घर में पीड़िता को तीन बार तलाक दिया और घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद वह अपने माता पिता के घर गौरेला पहुंची. घर वालों को इसके बारे में बताया. पीड़िता और घरवालों ने सोचा कि शायद कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा, लेकिन पति की तरफ से कोई पूछ परख नहीं होने पर बुधवार को वह गौरेला थाने पहुंची और पति शेख जुनैद उम्र 29 वर्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चन्देल ने बताया कि पत्नी ने पति के खिलाफ दहेज को लेकर मारपीट और तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि उसका पति एसी और टीवी नहीं लाने को लेकर मारपीट करता था और घर से निकाल दिया. आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 85 और मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.