बेंगलुरु:- कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने शुक्रवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि वह अपने कंधे पर बम बांधकर पाकिस्तान जाने को तैयार हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर आया उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
खान ने भावुक होते हुए कहा, “पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है.अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मुझे इजाजत दें, तो मैं अपने कंधे पर आत्मघाती बम बांधकर पाकिस्तान जाकर हमला करने को तैयार हूं.”
‘मैं इसे लेकर बहुत गंभीर हूं
मंत्री ने कहा कि वह देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं और उन्होंने केंद्र से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया. इस दौरान खान के आसपास मौजूद सभी लोग हंसने लगे. इस पर उन्होंने कहा, “मैं यह मजाक नहीं कर रहा हूं या मजाकिया अंदाज में नहीं कह रहा हूं. मैं इसे लेकर बहुत गंभीर हूं.” उन्होंने पहलगाम हमले की भी आलोचना की और इसे बर्बर और अमानवीय कृत्य बताया. साथ ही भारतीयों से एकजुट होने का आग्रह किया.
कौन हैं बी जेड जमीर अहमद खान
बी जेड जमीर अहमद खान कर्नाटक के एक वरिष्ठ भारतीय राजनेता हैं, जो वर्तमान में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक कल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. जमीर अहमद खान कर्नाटक विधानसभा में चामराजपेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
2005 में चामराजपेट से विधायक बने
जानकारी के अनुसार उन्होंने जनता दल सेक्युलर (JDS) के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और 2005 में चामराजपेट से विधायक चुने गए, जिसके बाद से वे इस सीट पर बने हुए हैं. 2018 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने जेडीएस के साथ कई कार्यकाल पूरे किए.
वह पिछले साल केंद्रीय मंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ अपने रेसिस्ट बयान के लिए विवाद के केंद्र में थे. बाद में उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने भी तलब किया था. इसके बाद ईडी ने भी अगस्त 2021 में खान के ठिकाने पर छापा मारा था.