विधानसभा चुनाव सामने आ रहे हैं. ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इन दिनों सरगुजा प्रवास पर जहां वे सूरजपुर में आयोजित सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरगुजा क्षेत्र के विकास के लिए तैयार किए गए विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी ली। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान मीडिया के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि “चुनाव से पहले मैं अपने भविष्य पर फैसला करूंगा”, अभी मैंने कुछ सोंचा नहीं है, जैसे ही वे इस पर विचार कर लेंगे कार्यकर्ताओ से इस बात करेंगे।
अब उनके इस बयान को लेकर चर्चा हो रही है। कुछ ही महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्रालय से इस्तीफा दिया है। इसके बाद लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज है। ?
इधर इस बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. भाजपा और आरएसएस सिंहदेव को काफी पहले से अलग अलग तरीके से उनके मूड को टटोलती रही हैं. भाजपा को उम्मीद है कि यदि सिंहदेव ने कांग्रेस से बगावत कर दी तो कांग्रेस का दुबारा सत्ता में आना मुश्किल हो सकता है.