दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ED की टीम लगातार दबिश दे रही है और अवैध रुप से इकट्ठे किये धन पर छापा मार कार्रवाई कर रही है। रायगढ़, रायपुर, कोरबा समेत कई जिलों में बड़े कारोबारियों और आईएएस के ठिकानों पर रेड मारने के बाद अब ED की टीम ने भिलाई स्थित एक आरक्षक के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक़ टीम ने शांतिनगर में रहने वाले पुलिस आरक्षक अमित दुबे के यहां ईडी ने दोपहर 3 बजे दबिश दी थी।

ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक 2 आईपीएस और 3 स्टेट सर्विस के अधिकारियो के खिलाफ ईडी को पुख्ता सबूत हाथ लगे है | माना जा रहा है कि इसकी तस्दीक कराने के लिए इस पुलिसकर्मी को ईडी ने अपने कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई के बाद कुछ दिनों में और बड़े नाम आने की संभावना है।